बाली नगर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद बाली, बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विशाल कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा निकाली गई।
संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की शोभा यात्रा का मेघवाल समाज के धर्म गुरु संत बालकनाथ जी ढालोप एवं दत्तात्रेय आश्रम बीजापुर के संत विजयसिंहजी की निश्रा में मंत्रोचार से शुभारंभ हुआ। यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया। जिसका आतिशबाजी के साथ नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। यात्रा पीपलेश्वर महादेव से आरंभ होकर महाराणा प्रताप चौक, पृथ्वीराज चौहान चौक, मैन बाजार गांधी चौक से होकर श्री हनुमानजी मंदिर पर समापन हुई। यात्रा को देखने के लिए हजारों की तादाद में भक्तों ने भाग लिया। यात्रा करीब डेढ़ किलोमीटर तक फैली हुई थी।
इस दौरान जिला सह संघ चालक पकाराम चौधरी, जिला प्रचारक नारायण लाल, विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, प्रखंड अध्यक्ष रतन पूरी, जिला उपाध्यक्ष लखमाराम परमार, भाजपा जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार, जिला उपाध्यक्ष नरपत सिंह राजपुरोहित, पालिकाध्यक्ष भरत चौधरी, जगदीश परिहार, नरेंद्र सिंह सोलंकी, मनोहरसिंह राव की उपस्थिति रही।
यह भी पढ़े सादड़ी: श्रीराम की झांकियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों से विशाल शोभायात्रा के साथ महाप्रसादी आयोजित
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर सह संयोजक थानसिंह राव, वनाराम चौधरी, विहिप अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी, जिला बजरंग दल सह संयोजक नीरज गर्ग, सुरेश कंसारा, मनोहर सुथार, कांतिलाल सुथार, रूपाराम घांची, मनोहर रावल, ओटाराम चौधरी, शंकर माली, दूदाराम सीरवी, मनोहर सिंह राजपुरोहित, सुरेश परिहार, जगदीश वर्मा, सुरेश परिहार, किशोर प्रजापत, कैलाश कंसारा, अरुण श्रीमाली, अचल सिंह राव, दीपक रावल, पेमाराम सीरवी, कुलदीप दहिया, भेरू सिंह दहिया, गोविंद लुहार, विनोद शर्मा, गोविंद पूरी, नरसिंह सुथार, हरीश घांची, अमित देवगन, मदन प्रजापत, भावेश वैष्णव, नरेश माली, अमित राजपुरोहित, महेश ओझा, राकेश फौजदार, गुलशन मारू, जगदीश देवासी, लक्ष्मण सुथार, बीके दीप्ति बहिन, मातृ शक्ति संयोजिका संतोष पूरी, सह संयोजिका सीता कंवर, पवन सुथार, शारदा देवी, दुर्गा देवी, मधु बाई, शांति बाई, विमला मेघवाल, रुक्मणि बाई, डूंगर पूरी, लीला कंवर, मथुरा देवासी, सीमा देवासी, मंजू सोनी , कंचन सोनी, ललिता कंसारा एवं नगर के संघ परिवार के सभी सदस्य बंधुओ व मातृ शक्ति का सहयोग रहा।
आज होंगे ये कार्यक्रम
संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया कि आज 22 जनवरी, सोमवार को नगर के किला चौक में प्रतिष्ठा महोत्सव का बड़ी एलईडी पर लाइव दर्शन करवाया जायेगा। साथ ही महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन के साथ आतिशबाजी की जाएगी।
You are my intake, I have few web logs and rarely run out from to brand.
Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I’d prefer to use some with the content on my blog whether you don’t mind. Natually I’ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.