NewsSports

क्रिकेट के विकास की विपुल सम्भावनाएं- जोशी

अगोरिया में जिला स्तरीय स्पर्धा का समापन
लियो स्कूल ने जीता खिताब

बागीदौरा:जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इनके लिए जिला क्रिकेट संघ भरसक प्रयास कर रहा है। यहां खिलाड़ियों की विपुल सम्भावनाओं को देखते हुए नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  • यह बात जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनिषदेव जोशी ने शनिवार को अगोरिया में क्रिकेट स्पर्धा के समापन में कही। प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 14 वर्ष छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब लियो इंटरनेशनल डांगपाड़ा की टीम ने जीता।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सुभाष खराड़ी ने कहा कि नन्हे छात्रों की सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समारोह के विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ बसन्तचन्द्र सोनी एवं आशीष डामोर रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानाध्यापक शांता भगोरा ने स्वागत करते हुए प्रतिवेदन वाचन किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती पूजन किया।

इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जनरल रेफरी शरद ठाकुर, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विनोद पानेरी, सोहन भगोरा का बहुमान किया गया। अतिथियों ने शानदार आयोजन के लिए संस्था प्रधान शांता भगोरा, सुनील प्रणामी, पुष्पा बरजोड़, तोलाराम डिंडोर, प्रीति सवोत, उषा कोटवाल, दर्शन पंचोरी, जगदीश, पिनल पण्डया व विजेता पाटीदार का पगड़ी पहिनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। उप विजेता टीम राउप्रावि कालानाला को कप व सभी खिलाड़ियों को इनाम व मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विजेता रही लियो स्कूल की टीम को विजेता कप, इनाम व मेरिट प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। समारोह में जिला व ब्लॉक स्तर से प्रतिनियुक्त समस्त कार्मिकों का बहुमान किया गया। समारोह का संचालन पुष्पा बरजोड़ व दर्शन पंचोरी ने संयुक्त रूप से किया। आभार सुनील प्रणामी ने व्यक्त किया।अतिथियों ने समापन की घोषणा व धवजावतरण किया। ध्वजरक्षक दल ने मुख्य अतिथि को ध्वज सुपुर्द किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। ये जानकारी विनोद पानेरी ने दी।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button