राजस्थान में (IGSY SCHEAM) इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना में अब तक महिलाओ को 13 लाख से अधिक स्मार्ट फोन बाटे जा चुके है.
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार राजस्थान प्रदेश में बुधवार साय तक साढ़े तेरह लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चूका है. वही सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र में सेठ फूटरमल हिम्मतमल बाफना राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मोबाइल वितरण शिविर में बुधवार को 80 पात्र महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए गए है। कैंप में नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मेवाडा, रमेश प्रजापत, वसीम नागौरी, निशा परमार, शंकर देवड़ा, रमेश चौधरी, प्रकाश जाट द्वारा पात्र महिलाओ को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे है. शिविर में हीरालाल, शकील छिपा, हरीश भाटी, भरत, रवि भाई, नारायण लाल प्रजापत आदि मौजूद रहकर सहयोग में जुटे हुए हैं।
पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश की चिरंजीवी परिवारों से विधवा, शहरी रोजगार एवं स्कूली छात्राओं को Smart Phone इंटरनेट के साथ दिया जा रहा है।
कांग्रेस युवा नेता पार्षद प्रजापत ने आगे कहा की 10 अगस्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस योजना की शुरआत की गई थी। गहलोत सरकार ने अब तक प्रदेश में विधवा एकल नारी पेंशन धारक 766747, नरेगा (100दिन ग्रामीण क्षेत्र) 78850, शहरी रोजगार 50 दिन 48997 एवं छात्रा महाविद्यालय कला वाणिज्य विज्ञान 77100, छात्रा महाविद्यालय संस्कृत 1238, छात्रा महाविद्यालय पॉलिटेक्निक 630, छात्रा महाविद्यालय आईटीआई 1646, और कक्षा 9से 12 तक 394131 छात्राओ को स्मार्ट फोन दिए जा चुके है। इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है। प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं को डिजिटल भारत से जोड़ा जाएगा।
I just couldn’t depart your web site before suggesting that I really enjoyed the standard information a person provide for your visitors? Is gonna be back often to check up on new posts