बाली में शौर्य जागरण यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
बाली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा के बाली पहुंचने से पूर्व यात्रा के स्वागत की रुपरेखा एवं पूर्व तैयारियों को लेकर नगर स्तर की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ.
- बैठक में जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, बाली नगर अध्यक्ष प्रवीण टेलर, जिला समरसता प्रमुख वनाराम जनवा, नगर उपाध्यक्ष थानसिंह राव के आतिथ्य में बैठक सम्पन्न हुई।
धर्म सभा संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की बजरंग दल और विहिप के द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा के बाली नगर में पहुंचने पर धर्म सभा के आयोजन को लेकर बाली में पूर्व तैयारी निमित बैठक हुई जिसमें विहिप पदाधिकारी, बजरंग दल पदाधिकारियों सहित नगर के गणमान्य नागरिकों सहित माताओं बहनों की उपस्थिति रही।
- संयोजक नरेन्द्र परमार ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी एवम ज्यादा सेज्यादा तादात में धर्म सभा में उपस्थित रहने का निवेदन किया। जिसके तहत हर धर्म प्रेमी को संपर्क करने का निवेदन किया।
जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत ने बताया की यात्रा बाली प्रखंड से गुजरेगी। स्थान स्थान पर यात्रा का स्वागत कर बाली की धर्म सभा को सफल बनाने का निवेदन सभी कार्यकर्ताओ से किया। गहलोत ने कहा की धर्म सभा में साधु संतो एवम बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया मुख्य वक्ता रहेंगे।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष रतन पूरी, उपाध्यक्ष सुरेश कंसारा, फालना अध्यक्ष महेंद्र वैष्णव, बजरंग दल प्रखंड संयोजक जितेंद्र देवासी, विनोद शर्मा, धनराज मेवाडा, प्रसार प्रचार संयोजक नीरज गर्ग, सह संयोजक अमित देवगन, किरण पूरी, जगदीश सोनी, दिलीप सोनी, गोविंद लुहार, भरत बंसल, शैतान पूरी छोगालाल मारू, दीपक रावल, मदन सिंह राव, प्रकाश चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
This site is my breathing in, very wonderful layout and perfect subject material.
you’ve got an incredible blog here! would you prefer to make some invite posts on my blog?
I’ve recently started a website, the information you offer on this website has helped me tremendously. Thank you for all of your time & work.
certainly like your web site but you have to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I will certainly come back again.