पेयजल व्यवस्था में सुधार एवं विस्तार के लिये केन्द्र सरकार की अमृत – अग्रवाल
2 योजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा में होगा 12 टंकियों का निर्माण
- भीलवाड़ा
भीलवाड़ा सांसद प्रत्याशी एवं प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार एवं विस्तार के लिये केन्द्र सरकार की अमृत-2 योजना के अन्तर्गत भीलवाड़ा शहरवासियों के लिये 12 टंकियों के निर्माण की स्वीकृति ली।
लोकसभा मीडिया प्रभारी विनोद झुर्रानी ने बताया कि प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों से केन्द्र सरकार की अमृत-2 योजना का लाभ अब भीलवाड़ा वासियों को जल्द ही मिलने वाला है। भीलवाड़ा शहर में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु 12 टंकियों के निर्माण की सूचना दामोदर अग्रवाल ने फोन के माध्यम से पी.एच.ई.डी. विभाग के एस.सी. एवं जिला कलेक्टर को दी एवं शीघ्र ही टंकियों के लिये स्थानों को चिन्हित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आग्रह किया।
अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा शहर इस समय पेयजल समस्या से जुझ रहा है। इसके निराकरण के लिये शहर में 12 स्थानों पर टंकिया बनाकर जहां-जहां पानी की विकट समस्याऐं है एवं प्राईवेट कॉलोनियॉ जहां पानी नहीं पहुंच पा रहा है, उनको सुलभता से पानी मिल सके ऐसी व्यवस्था हो। इस हेतु पी.एच.ई.डी. विभाग के एस.सी. ने यूआईटी सचिव को पत्र लिखकर 12 टंकियों के लिये जगह के अधिग्रहण के लिये मांग की है।
Thank you for the auspicious writeup. It in fact was a amusement account it. Look advanced to more added agreeable from you! However, how can we communicate?