बड़ी खबरराजस्थानलोकसभा चुनाव 2024

अजमेर की महत्वपूर्ण खबरें- सांख्यिकी विभाग का हुआ निरीक्षण-लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तिम 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू

अजमेर, 23 अप्रेल।

आर्थिक एवं सांख्यिकी कार्यालय का मंगलवार को विभाग के संयुक्त निदेशक एवं अजमेर सम्भाग प्रभारी सीताराम स्वरूप द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में संयुक्त निदेशक राम कुमार राव द्वारा विभागीय कार्यवाही की प्रगति से अवगत करवाया गया।

सहायक निदेशक एवं अजमेर जिला प्रभारी अजय भारती द्वारा विभाग के सभी कर्मचारियों के साथ कार्यों को लेकर विस्तृत बैठक ली गई। बैठक में स्वरूप ने कार्यों को समयबद्व रूप से पूर्ण करने तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश प्रदान गए। साथ ही आमजन से 181 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथोचित निस्तारित करने के लिए कहा। निरीक्षण बैठक में जन आधार योजना के समस्या समाधान एवं कृषि समंकफसल कटाई प्रयोगएसडीजीप्रकाशनएएसआईस्थानीय निकाय लेखेजन्म-मृत्यु पंजीकरणई-ग्रामसंस्था आधार आदि कार्यों पर चर्चा की गई।

लोकसभा आम चुनाव-2024 अन्तिम 48 घंटे के लिए धारा 144 लागू

  • लोकसभा आम चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र सम्पादन के लिए धारा 144 लगाई गई है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में लोकसभा आम चुनाव 2024 शुक्रवार 26 अप्रेल को होने जा रहे है। मतदान के अन्तिम 48 घंटे पहले निर्वाचन तन्त्र के लिए, न केवल निर्वाचन के दिन योजना के परिपेक्ष से, बल्कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून और व्यवस्था तथा अनुकुल वातावरण के निर्माण के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। लोक प्रतिनिधित्वि अधिनियम 1951 के तहत मतदान के समापन के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की पूर्व अवधि सम्मिलित होती है जब सार्वजनिक सभाओं आदि के माध्यम से सभी निर्वाचन प्रचार क्रियाकल्प रोक दिए जाते है। मतदानबद्ध क्षेत्रों में कड़ी निगरानी बनाए रखने की आवश्यकता है। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अवांछित तत्व गैरकानूनी एवं अवैधानिक गतिविधियों जैसे की राजनैतिक लाभ हासिल करने के लिए मतदताओं को अनावश्यक रूप से प्रेरित करने और प्रभावित करने के लिए नकद, उपहार शराब आदि के  अवैध  वितरण आदि में शामिल न हो पाए। अतः अजमेर जिले में स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन मतदान के समापन के 48 घंटे पूर्व बुधवार 24 अप्रेल सायं 6 बजे से शुक्रवार 26 अप्रेल को मतदान समाप्ति तक की अवधि के दौरान गैर कानूनी सभाओं पर प्रतिबन्ध और सार्वजनिक बैठकों पर रोक रहेगी। निर्वाचन क्षेत्र के भीतर बुधवार 24 अप्रेल सायं 6 बजे से शुक्रवार 26 अप्रेल को मतदान समाप्ति तक धारा 144 का आदेश प्रभावी रहेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने एवं एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नही है। घर-घर जाकर प्रचार अभियान के सम्बन्ध में 48 घंटे के दौरान द्वार से द्वार भ्रमण प्रतिबंधित नही होगा।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 

जेएलएन हॉस्पिटल का राष्ट्रीय स्तर के क्विज में रहा द्वितीय स्थान

द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में 24 अप्रैल को शाम 6 बजे से थमेगा प्रचार-प्रसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button