News

पशु पक्षियों के लिए लिए परिंडे में दाना पानी दिया।

देवली कंला 

रिपोर्टर – दिलीप चौहान / देवली कलां। 

पशु पक्षियों कि सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य – दिलीप चौहान

रायपुर उपखंण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्षेत्र में गर्मी के मोसम में जीव दया, मानव सेवा के चलते ग्राम में मुख्य बस स्टैंड, तालाब, ग्राम स्थित पक्षियों के चबूतरे कि साफ सफाई करना एवं ढाणियों, में पशु पक्षीयो के लिए परेंडे लगाओ अभियान के तहत जगह जगह परेंडे लगाए जा रहे है मुख्य कार्यकर्त्ता दिलीप चौहान ने बताया मूक प्राणियों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।

हमें पशु पक्षियों के प्रति दया भाव रखते हुए भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पक्षियों के लिए चुग्गा व पानी पीने की व्यवस्था करनी चाहिए। तथा परेंडे वितरण के साथ लोगो को मोहल्ले मै जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है की सभी सुबह और शाम को जब भी समय मिले अपने अपने दुकाने, घरों के छत्ते पर परेंडे मै दाना और पानी सुबह और शाम रोज डाले इस अवसर पर दिलीप चौहान, लक्ष्मण प्रजापति,भुणडाराम बावरी, भंवर गिरी,आदुराम बावरी, गोरधनराम, भेराराम, माणक राठोड़,सुरेश जाट,रमेश जावा,साबिर हुसैन, सुरेन्द्र कुमार, इरफान कुरैशी, बंशीलाल मेघवाल, प्रकाश चन्द्र, ओमप्रकाश, श्यामलाल, मोहनलाल देवासी,प्रवीण सेन,आदि सभी का सहयोग मिल रहा है।

2 Comments

  1. you are really a good webmaster. The website loading speed is incredible. It seems that you’re doing any unique trick. Also, The contents are masterpiece. you’ve done a great job on this topic!

  2. Howdy very cool website!! Man .. Beautiful .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds also?KI am satisfied to seek out so many helpful info right here in the post, we’d like work out extra strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button