Crime NewsShort News
मोटरसाईकिल ट्रैक्टर की भिड़ंत में बाइक सवार युवक हीराराम मीणा ने घटना स्थल पर दम तोड़ा
पुर्व सरपंच सकु देवी के पुत्र हिराराम मीणा की मोटरसाइकिल और टैक्टर की दुर्घटना में मौत हुई.
बीजापुर निवासी हिराराम पुत्र मोहनलाल मीणा आज सुबह रातामहावीर रोड़ पर मोटरसाइकिल पर अपने खेत पर जा रहा था की सामने से आ रहे टेक्टर से टकरा गया टैक्टर के पिछवाडे लगे राड की चपैट में आने से दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस प्रशासन मौका स्थल पर पर पहुँच कार्य वाही कर रही है वही पारिवारिक सदस्यों और मीणा समाज ने शव उठाने से मना कर दिया उचित मुहावजा और हिराराम के परिवार के पालन पोषण को लेकर घटना स्थल पर लामबंद हुये वही पुलिस प्रशासन द्वारा समझाईश की जा रही है समाचार लिखे जाने तक हिराराम मीणा का शव घटना स्थल पर ही रखा गया है.