बाली मे भव्य कबुतरखाना का उद्धाटन
गोङवाङ की धरा बाली मे कल्पशीला साध्वी माराज साहेब के 50 वषीॅय संयम जीवन निमिॅत त्रिदिवसीय रत्नत्रयी महा मोहत्सव निमिॅत
बाली की मेहता परीवार की कुल दिपिका कल्पशीला (कमला माराज) के ऐक ऐतिहासिक चातुर्मास मे आज 9 जुलाई 2024 मंगलवार सुबह 8 :30 बजे गाजे बाजे के साथ साध्वी भगवत की पावन निश्रा आज के दिन मुंबई , कोयंबतुर, धोलवङ, मद्रास,इरोङ, थाना , सुरत ,वापी ,दादाजी ढालोप व अकलेश्रवर, भायदर ,आदी शहरो से गुरू भक्त पधारे,कलपशीला माराज साहेब के 50 साल संयम
आयोजक ओसवाल श्वेताम्बर मूर्ति पुजक तपागचछ जैन संध बाली चातुर्मास मे बाली के कमला माराज साहेब ,वीणा माराज, पिंकी माराज, जिनल माराज ,इनका जन्म बाली मे हुआ था बाली कि कुल दिपिका है.
जिन्होने संयम लेके बाली का नाम रोशन किया है कबुतर खाना पाबुजी मंदीर के उपर किले के मेदाम कबुतरखाना का उद्धाटन साध्वी भगवतो ने वाससकेप ङालकर किया लाभार्थी परीवार खिमराज हिमतमल रातङिया मेहता परीवार हस्ते दिनेश मेहता दुवारा भव्य कबुतर खाना बनवाया इस कबुतरखाने को बनवाने सनातन धर्म के अध्यक्ष अजयपाल जोधा ऐवम शातीलाल रातङीया मेहता अथक प्रयास से कबुतर खाना का निमार्ण हुआ बोहत ही बङीया कबुतर खाना बना है लाभाथीॅ परीवार की खुब अनूमोदना