सरेरी में चार दिवसीय शीतल स्वाध्यायी शिविर का शुभारम्भ
- कंवलियास
गौतम कुमार सुराणा
सरेरी में आज चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर राजस्थान प्रर्वतिनी, साध्वी शिरोमणि परम पूज्या सद्गुरुवरिया 1007 यश कंवर जी म.सा. कि सुशिष्या परम पूज्या, उप प्रर्वतिनी मैना कंवर जी म.सा. आदि ठाना 5 के पावन सानिध्य व श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, सरेरी बांध के तत्वाधान में शुभारम्भ हुआ जहा 100 से अधिक स्वाध्यायी प्रशिक्षण लेंगे इस अवसर पर पूज्या ने स्वाध्याय का महत्व बताते हुए कहा की जहाँ ज्ञान में वृद्धि होती है, वही मन में महानता, आचरण में पवित्रता तथा आत्मा में प्रकाश उत्पन्न होता है ।
स्वाध्याय मनुष्य के अन्तर्मन को निर्मल कर देने की शक्ति रखता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र बाफना व मुख्य अतिथि पारसमल बाफना सुनील मेहता दिलीप चौरडिया आदि ने की सभा में शीतल स्वाध्यायी समिति की अध्यक्षा स्नेहलता धारीवाल मंत्री इन्द्रा बापना उपाध्यक्ष सुशील कुमार सुराणा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी सहमंत्री राजेश कुमार बोहरा व्यवस्थापक पदम चन्द द्वारा शिविर की रूपरेखा बताई गयी मंगलाचरण पदमा दरडा और स्वागत गीत वंदना मेहता ने प्रस्तुत किया इस दोरान संघ के महेंद्र बिरावत, सुनील कोठरी, प्रकाश सिंघवी, राज कुमार पानगड़िया, सुरेश देशरला, प्रकाश लोढ़ा, कमलेश खटोड़, राकेश खटोड़, कुलदीप खटोड़, सौरभ खटोड़, अंकित खटोड़, प्रतीक सिंघवी, हितेश पानगड़िया, राजेंद्र पानगड़िया, तेजमल पानगड़िया,, कमलेश बीरावत, विकाश खटोड़ आदि युवा मंडल के युवा मोजूद थे कार्यक्रम का संचालन इन्द्रा बाफना और अभिषेक देसरला ने किया