आज दिनांक 20 मार्च 2024 को श्री शिव शक्ति गौशाला अखाड़ा समिति तहनाल पर श्री गौरांश राणावत प्रपोत्र श्री प्रताप सिंह राणावत निवासी तहनाल के जन्मदिन के अवसर पर गौशाला में गायों को जन्मदिन के अवसर पर केक नहीं काटकर गुड़ खिलाया गया। एवं गायों के चारा व्यवस्थार्थ ₹5100 गौशाला में भेंट किया।
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व सरपंच महावीर सिंह राणावत गौशाला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह राणावत उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राणावत सचिव जीवराज गुर्जर कोषाध्यक्ष भंवरलाल कुमावत नरेंद्र सिंह राणावत एवं ग्रामवासी तहनाल सूरज करण गुर्जर दशरथ सिंह राणावत शंकर लाल बेरवा देवकिशन तेली दीपेंद्र सिंह मेवदा शौर्यवीर सिंह राणावत अदिति राणावत युगसा राणावत उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े पुलिस चौकी फालना में सीएलजी सदस्य,शांति समिति, पुलिस मित्र व व्यापार मंडल की मीटिंग हुई आयोजित