Short Newsशाहपुरा न्यूज

कलेक्टर राजेंद्र शेखावत द्वारा स्वास्थ्य केंद्र एवं कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण

  • शाहपुरा

जिला मुख्यालय के बचखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र एवं अरणीया घोड़ा के कृषि विज्ञान केंद्र का कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने निरीक्षणकिया जानकारी के अनुसार जिले वासियो को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने तथा मरिजो के रोग की जाँच व उपचार में किसी भी प्रकार की देरी ना होके उद्देश्य से जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को बचखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अरणीया घोड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का भी निरीक्षण किया वृक्षारोपण के चल रहे अभियान के मद्देनज़र कृषि विज्ञान केंद्र की नर्सरी की व्यस्थाओ का जाएजा लिया |

2 Comments

  1. Good day! I know this is somewhat off topic but I was wondering which blog platform are you using for this site? I’m getting tired of WordPress because I’ve had problems with hackers and I’m looking at alternatives for another platform. I would be awesome if you could point me in the direction of a good platform.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button