प्रदेश राजनीतीShort News
सांसद सीपी जोशी और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने किया रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण
- चित्तौड़गढ़
सांसद सीपी जोशी और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने बस स्टैंड की साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, व्यवस्थाओं को सुधारने और यात्रियों को अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सांसद और जिला कलक्टर ने बस स्टैंड के नवीनीकरण को लेकर रोडवेज के अधिकारियों से चर्चा की एवं इस संदर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंधक राकेश सारस्वत, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र यादव, पूर्व उप जिला प्रमुख मिट्ठू लाल जाट, रोडवेज के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।