शाहपुरा न्यूजShort News
पंचायत समिति बनेड़ा में विकास अधिकारी परसोया के सानिध्य में कार्मिकों ने पक्षियों के लिए पानी के 35 परिण्डे लगाए
बनेड़ा
पंचायत समिति में बनेड़ा शासन सचिव एवं आयुक्त राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भीषण गर्मी को देखते हुए मंगलवार को पंचायत समिति बनेड़ा परिसर में कार्मिकों के आर्थिक सहयोग के द्वारा पक्षियों के पीने के पानी के लिए 35 परिण्डे लगाए व दाना हेतु ज्वार की व्यवस्था की गई.
-
विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया ने परिण्डे की सुरक्षा व प्रतिदिन पानी उपलब्ध कराने हेतु समस्त स्टाफ को व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी
इस अवसर पर सहायक अभियंता बुद्धि प्रकाश खोईवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा, प्रगति प्रसार अधिकारी सरला भाटिय़ा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ओमप्रकाश कुमावत, शकुंतला कांटिया, हनुमान सिंह तंवर, वरिष्ठ सहायक संतोष छीपा, इस्लाम मौहम्मद, कनिष्ठ सहायक संदीप जोशी, पप्पू नायक, प्रहलाद राय सुथार, विजेन्द्र सिंह खंगारोत कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, सहित पंचायत समिति बनेड़ा के समस्त कार्मिक व ग्राम विकास अधिकारी सूर्यवीर सिंह, गिरधर सिंह, सुरेश जीनगर, सुभाष गोस्वामी उपस्थित रहे।