NewsLocal News

परोपकारीणी सभा अजमेर के सर्वोच्च पदाधिकारी पधारे पाली ऋषि मेला में पधारने का दिया निमंत्रण

पाली।

घेवरचन्द आर्य पाली

परोपकारीणी सभा अजमेर के प्रधान ओम मूनि और मंत्री कन्हैयालाल आर्य शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे पाली पधारे। अजमेर में 18,19, 20 अक्टूबर को आयोजित हो रहे अन्तर्राष्ट्रीय ऋषि मेला में पधारने का भावभरा निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर ओम मुनि ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती की समग्र मानव जाति ऋणी है। इस ऋण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए ऋषिवर दयानन्द की उतराधिकारी परोपकारीणी सभा अजमेर द्वारा 18 से 20 अक्टूबर तक ऋषि मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय इस मेले में गोरक्षा, वेद प्रचार, सोशल मीडिया और आर्य समाज, स्त्री शिक्षा, युवा, गुरुकुल, राष्ट्र रक्षा आदि सम्मेलन और चतुर्वेद परायण यज्ञ आयोजित होगा।

WhatsApp Image 2024 07 19 at 18.11.54

सभा मंत्री कन्हैयालाल आर्य ने बताया कि मेले में समस्त भारत और विदेशों से आर्य जगत के विख्यात संन्यासी वृद्ध , विद्वान, विदुषीया , आर्य नेता, भजनोपदेशक, आम जनता और राजनैता पधारेंगे। आचार्य देवव्रत राज्यपाल गुजरात और भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर ऋषिवर दयानन्द के उपकारो के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करेगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं और विद्वानों का सम्मान कर उत्साह वर्धन किया जायेगा। ऋषि के 200 वे जन्मोत्सव के कारण यह मेला ऐतिहासिक होगा।

इससे पूर्व आर्य समाज के भूतपूर्व पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा द्वारा दोनों पदाधिकारियों को आर्य समाज पाली के पदाधिकारियों का परिचय करवाया गया। आर्य समाज पाली द्वारा दोनों पदाधिकारियों का पाली पहुंचने पर प्रधान मगाराम आर्य और आर्य वीर दल संरक्षक धनराज आर्य के नैतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया।

जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान मंगाराम आर्य, मंत्री विजयराज आर्य, कोषाध्यक्ष चंदाराम प्रजापत, महिला आर्य समाज की उप प्रधाना निर्मला मेवाड़ा, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, धनराज आर्य, शिवराम प्रजापत सहित कई जने मौजूद रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button