भारत माता की सेवा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है – चौधरी
बाली
आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (प्रदीप चौधरी, सेवानिवृत फौजी), डॉक्टर उमेश गुप्ता (राजकीय चिकित्सालय बाली), दलपत भारती, हितेश चौधरी ने भारत माता, ओम, मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एक्स फौजी प्रदीप चौधरी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सभी सैनिकों के देश के लिए उनके त्याग और समर्पण को महान बताया। उन्होंने कहा कि भारत कोई जमीन का टुकड़ा नही यह हमारी मां है जिसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है। डॉक्टर गुप्ता ने सभी भैया बहिन को अच्छे देशभक्त बनकर भारत माता की सेवा करते करने की बात कही साथ ही बताया कि संस्कार के बिना शिक्षा अपूर्ण है।
संस्था प्रधान मनोहर रावल ने कारगिल विजय दिवस की भूमिका रखते हुए करगिल युद्ध के समय की डॉक्यूमेंट्री को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया जिसे देख सभी की आंखे नम हो गई। साथ ही भारत माता की जय के जयकारे गूंज उठे। आचार्य बाबूसिंह राजपुरोहित ने अतिथिगणों का परिचय व स्वागत करवाया।
इस अवसर पर सोहनलाल, सुरेंद्र सिंह, भंवरलाल मारू, रमेश चौधरी, पुष्पेंद्रसिंह,तगाराम,भंवरलाल, नरेंद्र माली, विक्रम मारू,दीपिका परिहार,निधि राजपुरोहित,कांता राजपुरोहित, भाग्यवंति चारण, चित्रा नागर, दीपिका गोस्वामी, जसोदा गोस्वामी, गजेंद्र कुमार सहित विद्यालय के भैया बहिन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आचार्य विनोद बावल ने किया।