Dk Dewasi Kothar उपखण्ड बाली क्षेत्र आमलिया गांव में दिलीप मेघवाल की हादसे में मृत्यु हो गई थी. चुनाव के दौरान गांव में राजनेताओ की आवागमन के चलते पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर ढांढस बंधाया तथा जाखड़ द्वारा परिवार को 50,000 की सहायता आर्थिक सहायता पहुंचाई। दिलीपकुमार पुत्र वजाराम मेगावल का एक्सीडेंट हादसा मे मौत हो गई थी. बुधवार शाम को उनके घर पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व रतन जनवा चौधरी पहुंचे। और 50,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी.
इस दौरान बाली विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, रतन जणवा चौधरी, आमलिया सरपंच रतन मीणा, सादलाराम देवासी, असलाराम, मानाराम गरासिया, देवाराम, खीमाराम पीड़ित परिवार के आवास में पहुंचे और निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया पूर्व सांसद और ठाकुर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं इस दौरान शोक संतप्त परिवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.