फालना जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ की बैठक पाली वृत अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
विद्युत श्रमिक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पाली सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि बैठक में दिनांक 21 जनवरी को बाली में आयोजित होने जा रहे एक दिवसीय जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई एवं अलग-अलग कार्यों का कमेटिया गठित कर दायित्व सोपा गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम संयोजक इंद्र सुथार ने कहा कि 20 जनवरी को बाली में जोधपुर डिस्कॉम कार्य समिति की बैठक आयोजित होगी। बैठक में जीवन देवासी, अनोपसिंह राजावत, मदन सिंह भाटी, नथाराम सोजत, दीपक चौरसिया, पर्बत सिंह श्रीसेला, अमर सिंह सोलंकी फालना गांव, ढलसिंह राजपुरोहित राम सिह रानी, भीमाराम चौधरी, मांगीलाल प्रजापत, श्याम सिंह चौधरी खुडाला, पदमाराम देवासी, रमेश कुमार, प्रवीण चौधरी, सवाराम देवासी आदि उपस्थित थे।