Short News
सोजत के अजय कुमार जोशी बने सनातन धर्म परिषद के राजस्थान प्रदेश महासचिव
- राकेश चौहान, बाली
सनातन धर्म परिषद के संस्थापक कन्हैया प्रसाद नौटियाल, सनातन धर्म साहित्य परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह राणा, सनानत धर्म भवानी प्रसाद की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, प्रतिभा सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष परशुराम पाल के निर्देशानुसार सनातन धर्म परिषद के राजस्थान प्रांत प्रदेशाध्यक्ष डॉ. महेश सोनी ने अजय कुमार जोशी निवासी सोजत सिटी को सनातन धर्म परिषद राजस्थान के प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया।
मनोनित होने पर अजय कुमार जोशी ने कहा कि सनातन धर्म परिषद संगठन में जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है। उस जिम्मेदारी पर में खरा उतरूंगा। इस अवसर पर जोशी ने सनातन धर्म परिषद राष्ट्रीय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान प्रांत प्रदेशाध्यक्ष एवं शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
वही पूर्व काबिना मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, गोरधन लाल गहलोत, हितेंद्र व्यास, गजेंद्र जैन,श्याम लाल ,प्रकाश सोनी, हरगोविंद अवस्थी, श्याम लाल व्यास, त्रिभुवन नारायण जोशी, चेतन व्यास, सुनील शर्मा, ओम प्रकाश जोशी, हेरंब भारद्वाज, अशोक त्रिवेदी, भोमाराम सोलंकी, अशोक सैन, राजेंद्र कुमावत, निरंजन लाल त्रिवेदी, मुकेश मेवाड़ा, जीवनलाल रांगी, उगमराज प्रजापत अजय त्रिवेदी आदि जोशी को बधाई दी।