कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारिक शाहिद एवं समर्पण दिवस
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आज व्यापारिक शाहिद एवं समर्पण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानीय व्यापारिक के पदाधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की साथी कानपुर महानगर के 5 वरिष्ठ व्यापारियोंश्री रामेसावर गुप्ता, श्री गोपी ओमर, श्री मंसूर अली, सुनील खन्ना, विश्वनाथ अरोड़ा को उनकी सेवाओं को देखते हुए प्रशस्तिपत, शाल, वह पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया. शहिद व समर्पण दिवस के अवसर पर प्रदेश के अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा ने शहीद हुए व्यापारियों के बारे में विस्तृत रूप से उनके संघर्षों को याद किया तथा संगठन को मजबूत करने के संदर्भ में अपनी बात कही कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम परेड महादेव रीजेंसी में प्रमुख रूप से विजय पांडे, राजेंद्र शुक्ला, धीरेंद्र गुप्ता, गीता गुप्ता, सतीश गुप्ता राकेश पांडे विराट गुप्ता, विनय अरोड़ा राकेश सिंह, सुशील गुप्ता मनोज गुप्ता उमाशंकर गुप्ता, अंबुज दयाल, गीता गुप्ता, राजेश गुप्ता, आज तमाम व्यापारी नेता उपस्थित थे.
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!