राकेश चौहान, बाली
श्री सरदारमल सुरतिंग जी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोसेलाव में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि सरपंच सोनी देवी भाटी, विशिष्ठ अतिथि उप सरपंच महावीर सिंह जोधा, प्रधानाचार्य घीसूलाल गर्ग की अध्यक्षता व अध्यक्ष व्यापार मंडल बलवंत भाई परिहार के आतिथ्य में सरस्वती मां की पूजा अर्चना के साथ आरंभ किया। सरपंच सहित अतिथियों ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पढ़ाई में मेहनत करके क्षेत्र सहित पूरे जिले व प्रदेश में नाम रोशन करने का आह्वान किया।

उत्सव प्रभारी डॉ. किरण चौहान ने बताया कि उत्सव में राजस्थानी संस्कृति सरोकार हुई जिसमें विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोक गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी।
समारोह में विद्यालय की उत्कृष्ट प्रतिभाओं, नवरत्नों एवं भामाशाहों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। भामाशाह भरत गहलोत, लक्ष्मण मीणा, तारसिंह, जगदीश देवासी, दानाराम चौधरी, करण चौधरी को सम्मानित किया।प्राध्यापक जगदीश चौधरी द्वारा गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर्ता विद्यार्थियों को नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही आगामी वर्ष में भी सम्मानित करने की घोषणा की। प्रधानाचार्य गर्ग द्वारा इस सत्र बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को सिल्वर मेडल से नवाजे जाने की घोषणा की। मंच संचालक डॉ. किरण चौहान ने किया। विद्यालय स्टाफ द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
समारोह के सफल आयोजन में असाराम मीणा, मुकेश शर्मा, कमल प्रकाश, विनोद सांखला, श्रवण प्रजापत, सरदार मल जाट, भैराराम परिहार, भंवरलाल सिंघला, सुनील गोस्वामी, राकेश पुरी, मांगीलाल विश्नोई, निर्मला दवे, पुष्पा सोलंकी सहित स्टाफ व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
यह भी पढ़े – बाली उपखंड के कोठार गांव में अतिक्रमण का मामला, ग्रामीण हुए लामबंध
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks