Short News
झाला की चौकी में मनाया मजदूर दिवस

झाला चौकी
झुंठा ब्यावर – बुधवार को झाला की चौकी में मजदूर दिवस मनाया गया। मजदूरों को माला साफा पहनाकर एवं उनको मिठाई खिलाकर उनका मान सम्मान किया गया।
वार्डपंच प्रकाश नाथ के नेतृत्व में आज मजदूर दिवस मनाया गया । प्रकाश नाथ ने बताया की यह दिन श्रमिकों के योगदान को पहचानने और उनके अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. यह समाज और अर्थव्यवस्था में श्रम के महत्व की याद दिलाने का भी काम करता है. किसान मोर्चा खेम सिंह ने बताया की इस दिन को मनाने के पीछे का एक उद्देश्य मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करना और इसके प्रति उन्हें जागरूक करना भी है। इस दौरान सोहन नाथ , बबलू सिंह , नैन सिंह , महेन्द्र सिंह , नारायण नाथ , लक्ष्मण नाथ आदि मौजूद रहे।
