News
लाखाराम देवासी जिला सचिव मनोनीत
नव नियुक्त पदाधिकारी लाखाराम देवासी की नियुक्ति पर शिव सेना हिंदुस्तान पाली के कार्यकत्र्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया
पाली मारवाड़
झुंठा ब्यावर / रायपुर – पाली आज दिनांक 19 मई 2024 को शिव सेना हिंदुस्तान प्रदेश महासचिव किशन शर्मा के निर्देशानुसार तथा जिला प्रमुख राजु देवासी की अनुशंसा पर जिला उप प्रमुख नरेश प्रजापत ने शिव सेना हिंदुस्तान पाली जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए लाखाराम देवासी को जिला सचिव पद पर मनोनीत कर पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई
राष्ट्र हित धर्म हित व गो माता की रक्षा हेतु सदेव अग्रणी रहने का निर्देश प्रदान किया नव नियुक्त पदाधिकारी लाखाराम देवासी की नियुक्ति पर शिव सेना हिंदुस्तान पाली के कार्यकत्र्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया