EDUCATIONShort News

बीए, बीएससी, बी कॉम सेमेस्टर प्रथम ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई तक बढ़ाई

  • बाली

बाली महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आईदानसिंह ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा सत्र 2024-25 ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन कर नई आवेदन तिथि 3 जुलाई, 2024 कर दी गई है।

नोडल अधिकारी डॉ उम्मेद कुमार चौधरी ने बताया कि जो विद्यार्थी बीए, बी कॉम, बीएससी सेमेस्टर प्रथम में आवेदन करना चाहते है वे अंतिम तिथि 03 जुलाई, 2024 से पूर्व ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की वैबसाइट (dce.rajasthan.gov.in) (dceapp.rajasthan.gov.in) पर अभ्यार्थी द्वारा अपने नजदीकी ई-मित्र सेवा से ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता है। जो भी विद्यार्थी ऑन लाईन प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते है वे उपरोक्त तिथि तक ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Advertising for Advertise Space

आवेदक अपने फोर्म के साथ ओबीसी, एसबीसी नवीनतम जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें (3 साल से अधिक पुराना अपलोड नही करें ) जिन विद्यार्थियों ने 3 वर्ष से अधिक पुराना ओबीसी, एसबीसी जाति प्रमाण-पत्र अपलोड किया है। वे पुनः ई-मित्र के माध्यम से अपना नवीनतम प्रमाण-पत्र अपलोड कर सकते है। प्रथम अन्तरिम प्रवेश सूची का प्रकाशन 8 जुलाई को किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय से सम्पर्क करें।

4 Comments

  1. Thank you, I have just been searching for info about this subject for ages and yours is the greatest I’ve discovered till now. However, what about the bottom line? Are you certain about the source?

  2. Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow, just wanted to say superb blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button