राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठी चार्ज रिवैल्यूएशन के नाम पर वसूली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे
- राजस्थान
यूनिवर्सिटी में रिवैल्यूएशन (पुनमूल्यांकन) के नाम पर होने वाली वसूली को लेकर गुरूवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लड़की किया।
पुलिस ने मौके से 5 छात्रों को हिरासत में भी लिया। गुस्सांए छात्रों ने प्रशानिक भवन ( एडम ब्लॉक) के ताला लगा दिया। दर असल, यूनिवर्सिटी में सुबह 11:00 बजे छात्र नेता शुभम रेवड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन करने पहुंचे थे। छात्रों ने एडम ब्लॉक के गेट पर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ छात्र प्रशानिक भवन में घुस गए और गेट पर ताला लगा दिया। प्रदर्शन को देखते हुए गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इसके बाद पुलिस टीम ने एडम ब्लॉक में धरना दे रहे। 5 छात्रों को हिरासत में ले लिया। शुभम रेवाड ने बताया- इसको लेकर आज हम शांति प्रिय तरीके से विरोध कर रहे थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुला लिया।
पुलिस ने लाठी चार्ज कर आम छात्रों की जायज मांग को दबाने की कोशिश की हम डरने वाले नहीं है हम बार फिर छात्रों की समस्या को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे।