News
धनाराम देवासी सेणा के पुत्री की शादी समारोह में सम्मिलित हुए नेता सतपाल देवासी
रिपोर्ट डीके देवासी
उपखण्ड बाली क्षेत्र सेणा में सोमवार को नेता सतपाल देवासी स्वजातीय धन्नाराम देवासी की पुत्री की शादी में शरीक हुए. गांव के पंच पटेलों से की विभिन्न विषयो पर चर्चा
कांग्रेस नेता सतपाल देवासी ने गांव के पंच पटेलों और युवाओ से कई विषयो पर बातचीत की. इस दौरान देवासी समाज के पंच पटेल लोग मे शामिल हुए सेणा निवासी धनाराम देवासी की पुत्री को सतपाल देवासी, डीके देवासी कोठार सुरेश कुमार,रूपाराम,मोतीराम,भलाराम, कैलाश ने आशीर्वाद दिया. कांग्रेस नेता सतपाल देवासी करीब 1 घंटे तक शादी समारोह में रुके, इस दौरान उन्होंने पंच पटेलों के साथ विभिन्न विषयो पर बातचीत की. आशीर्वाद देने शादी समारोह में आए थे, देवासी ने कहा की यहां आकर लोगो से बातचीत कर अच्छा लगा.