News

विधान सभा अध्यक्ष देवनानी ने गोपाल लाल गुप्‍ता द्वारा लिखित पुस्‍तक व स्‍मारिका का किया विमोचन

भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस पर लोहागढ़ विकास परिषद ने प्रकाशित की स्मारिका

  • जयपुर

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भरतपुर के 291 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में प्रकाशित स्मारिका का सोमवार को यहां विधान सभा में विमोचन किया।

  • देवनानी ने ब्रजभाषा के वरिष्‍ठ साहित्‍यकार गोपाल लाल गुप्‍ता द्वारा लिखित पुस्‍तक महाभारत भाग दो का भी विमोचन किया। देवनानी ने स्‍मारिका और पुस्‍तक प्रकाशन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है।
141264 Image 4b4c6283 7544 4a6b 98ff a90e46a50dd6
भरतपुर जिला शासन – प्रशासन, मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री की थीम पर आधारित स्‍मारिका में केंद्र एवं राज्य में मंत्री रहे जनप्रतिनिधिगण सहित उच्च न्यायालय, सेना, पुलिस, प्रशासन, वन एवं विदेश सेवा में उच्च पदों पर रहे भरतपुर जिले के मूल निवासियों का संक्षिप्त परिचय संकलित किया गया है। ऐतिहासिक खानवा युद्ध के प्रतिशोध में बीकानेर का राती घाटी युद्ध, श्री राम मंदिर एवं बंसी पहाड़पुर के पत्थर संपदा का अंनूठा इतिहास, डॉक्टर रांगेय राघव के साहित्य सृजन, ईआरसीपी परियोजना इत्यादि आलेखों का भी स्मारिका में समावेश किया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, महासचिव डॉ. प्रदीप चर्तुवेदी, कोषाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, संपादन मण्‍डल के सदस्‍य, विनोद गेरा, राजेंद्र राज, जगदीश गुप्ता, हरेन्‍द्र चीमा और अजय नागर उपस्थित थे। स्मारिका के मुख्य पृष्ठ पर लोहागढ़ दुर्ग एवं सुजान गंगा नहर तथा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का चित्र है। स्‍मारिका में मुख्यमंत्री पद और भरतपुर के संदर्भ में जगन्नाथ पहाड़िया एवं भजनलाल शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित किया गया है। आरंभ में परिषद के पदाधिकारीयो ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र से विधान सभा अध्यक्ष  देवनानी का स्वागत किया।
WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space
ब्रजभाषा में गोपाल गुप्‍ता की पुस्‍तक महाभारत भाग दो का विमोचन – राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने ब्रजभाषा के वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल गुप्‍ता की ब्रजभाषा में लिखित पुस्तक महाभारत भाग द्वितीय का भी विमोचन किया। जयपुर पल्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में महाभारत को मात्र 90 पृष्ठों में विवेचित किया गया है। पुस्तक में गीता का सार भी बताया गया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Normally I don’t learn post on blogs, however I wish to say that this write-up very forced me to check out and do it! Your writing taste has been amazed me. Thank you, quite nice post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button