Short Newsउत्तर प्रदेश
बीज भंडार में बिक रहे नकली बीज के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा पत्र
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
- छिबरामऊ, कन्नौज।
बीज भंडारो पर हो रही नकली बीज की कालाबाजारी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन बलराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश व प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से प्रदेश महामंत्री राहुल शाक्य ने एक पत्र डाक द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि किसानों के साथ हो रहा उत्पीड़न बारदरस्थ नही करेंगे। बीज भंडार द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। नकली मक्का की फसल के बीज को किसानों को बेचा जा रहा है और कहा जा रहा है इस बीज से अच्छी पैदावार होगी, लेकिन जब मक्का तैयार हुई तो उसमें एक भी दान नहीं पड़ा। जब किसान ने दुकानदार से शिकायत की तो दुकानदार मामले को टालने का प्रयास करते हुए कंपनी से बात चलने की बात कह रहे है। 20 दिन होने के बाद भी कोई कर्मचारी या अधिकारी कंपनी का नही आया। संगठन का कहना है अगर किसानों का उत्पीड़न इसी तरीके से होगा तो विषय विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।