Short Newsभीलवाड़ा न्यूज
लायंस क्लब रीजन 9 की रीजन कॉन्फ्रेंस का आयोजन रविवार को
भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के तत्वावधान में लायंस क्लब रीजन 9 की रीजन कॉन्फ्रेंस देवशिल्पी 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा।
लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के तत्वावधान में लायंस क्लब रीजन 9 की रीजन कॉन्फ्रेंस देवशिल्पी 2024 का आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा।
क्लब के रीजन चेयरमेन एमजेफ लायन देवेंद्र रांका ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस स्थानीय संजयनगर रोड पर स्थित होटल कोगटा पैराडाइज में दोपहर में 3 बजे से शुरू होगी। कॉन्फ्रेंस में लॉयनवाद की अनेक हस्तियों का आगमन हो रहा है। कॉन्फ्रेंस की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। एमजेएफ लायन रांका के अनुसार रीजन-9 की कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि लायन द्वारका जालान तथा विशिष्ट अतिथि लायन दिलीप तोषनीवाल होंगे। मुख्य वक्ता लायन अनिल नाहर होंगे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष पर्यंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले रीजन के लायन साथियों को सम्मानित किया जाएगा।
I cling on to listening to the news broadcast lecture about receiving free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i find some?