Education & CareerShort News
विनायक पब्लिक स्कूल सादड़ी में नन्हे मुन्नों ने मनाया होली का त्यौहार

सादड़ी
राणकपुर रोड स्थित विनायक पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने मनाया होली का त्यौहार, स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा होली के बारे जानकारी दी गई, साथ ही होली के रंग लगाकर विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाए दी गई.
विनायक पब्लिक स्कूल सादड़ी में प्रार्थना सभा में होली क्यों मनाई जाती है और पानी व रासायनिक रंगों से बचाव के बारे में बताया तथा सभी बच्चों ने प्रतिज्ञा की हम इस वर्ष से पानी का बचाव करेंगे एवं अन्य रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी पानीं के बचाव करने की सलाह देंगे। जल है तो कल है। सभी बच्चों ने गुलाल का तिलक तथा गालों पर गुलाल लगा कर बड़ी खुशी के साथ रंगों का त्यौहार मनाया जिसमें विद्यालय के संचालक आर बी विजय कुमार व विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों के साथ खूब उत्साह से होली का उत्सव मनाया।
Hello, i read your blog occasionally and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam remarks? If so how do you stop it, any plugin or anything you can suggest? I get so much lately it’s driving me insane so any assistance is very much appreciated.
I am very happy to read this. This is the type of manual that needs to be given and not the accidental misinformation that is at the other blogs. Appreciate your sharing this best doc.