कोटा में लोकसभा क्लस्टर बैठक आयोजित, लोकसभा अध्यक्ष, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
मोनू सुरेश छीपा।

भीलवाड़ा में प्रचंड जीत का संकल्प लेकर क्लस्टर बैठक से लौटे डेढ़ सौ से ज्यादा भाजपाई
भीलवाड़ा 21 मार्च ।
भारतीय जनता पार्टी की कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़ लोकसभा क्लस्टर की बैठक कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, प्रदेश उपाध्यक्ष व क्लस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया, झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह सहित भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद सुभाष बहेडिया, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक उदयलाल भडाना, लालाराम बैरवा, गोपाल खंडेलवाल, लादूलाल पितलिया, गोपीचंद मीणा, जब्बर सिंह सांखला, लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मंचासीन रहे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि क्लस्टर बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिलना हम सभी का सौभाग्य है। लोकसभा चुनावों में जहां भाजपा इस बार 400 के लक्ष्य को पार करने जा रही है वहीं कांग्रेस को चुनाव लडने के लिए नेता नही मिल रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस राज में जमीन पर घोटाले, आसमान में घोटाले, पाताल तक में घोटाले हुए। कांग्रेस ने देश की जनता को धोखा दिया तो जनता ने कांग्रेस को किनारे लगा दिया। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर के साथ साथ लोगों के सपने हकीकत में बदले हैं, इसीलिए देश की जनता मोदी पर विश्वास करती है। प्रदेश में भी बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने मात्र तीन माह में जो काम किया है वो कांग्रेस पिछले पांच साल में नही कर पाई। उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश के प्रत्येक बूथ को जीतने के साथ सभी 25 सीटें पांच लाख से ज्यादा मतों से जीतने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि यहां बैठे भाजपा के कार्यकर्ताओं का जोश, उत्साह और चेहरे की चमक कह रही है कि भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़ लोकसभा चुनाव में इतिहास रचा जाएगा और प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे। इससे पूर्व बैठक के प्रारंभ में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में संगठन की गतिविधियों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक बालूराम चौधरी, रामलाल गुर्जर, पूर्व जिलाप्रमुख शक्तिसिंह हाड़ा, उप जिलाप्रमुख शंकर गुर्जर, सभापति राकेश पाठक, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, वेदप्रकाश खटीक, बाबूलाल आचार्य, छैल बिहारी जोशी, अविनाश जीनगर, शंकरलाल जाट, रतनलाल अहीर, सुरेंद्र सिंह मोटरास, गोपाल तेली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, अमित सारस्वत, अमरसिंह चौहान, ललित अग्रवाल, पंकज मानसिंहका, मनोज बुलानी, अजय नौलखा, कुलदीप शर्मा, पूरण डीडवानिया, भगवत सिंह राठौड़, रामेश्वर छीपा, मंजू पालीवाल, शिवांगी कानावत, रेखा परिहार, सुमित्रा पोरवाल, मीनाक्षी नाथ, देवेंद्र सिंह, आकाश मालावत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका -माली
Great awesome things here. I?¦m very satisfied to peer your post. Thanks a lot and i am having a look forward to touch you. Will you kindly drop me a mail?
Hello my friend! I want to say that this article is awesome, nice written and include approximately all important infos. I would like to peer more posts like this.
I beloved up to you will receive performed proper here. The sketch is attractive, your authored subject matter stylish. nonetheless, you command get bought an impatience over that you would like be turning in the following. in poor health surely come more before once more as precisely the similar just about a lot continuously within case you shield this increase.
I enjoy your writing style truly loving this internet site.