जयपुर / जैतारण
झुंठा ब्यावर/रायपुर – जयपुर वैशाख ज्येष्ठ मास के दिनों में तेज धूप के कारण जल आपूर्ति में भारी पानी की कमी होती है, इस गर्मी को देखते हुए उत्साह फाउंडेशन द्वारा बेजुबान बेडर के लिए एक दिव्य अभियान शुरू किया गया है।
इसी के तहत जयपुर शहर में जगह-जगह आज फाउंडेशन के ओर से पानी के लिए पक्षियों के लिए जागरुकता हेटू कार्यक्रम आयोजित किया गया। .. कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, पुर्तगालियों, सार्वजनिक आवासों पर आज ब्रेडर्स को इस भीषण गर्मी में पानी उपलब्ध है। सीता महशर ने आज फाउंडेशन की ओर से पुण्यार्थ कार्य के लिए सभी को सहयोग की सलाह दी, साथ ही रोज पानी उपलब्ध कराने के लिए जिमडोनर्स को जिम्मेदारी और सेवा कार्य के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के सीता महराबा, एनीन कवर, नियोजी गोस्वामी, लूनाराम गुगरवाल, नितेश व्यास सहित अन्य शामिल हैं
फाउंडेशन के संस्थापक धर्मवीर कीर की ओर से बनाए गए वेल्लोर फाउंडेशन ने पशु पक्षी दाना पानी एवं पर्यावरण संरक्षण परियोजना के लिए पेड़-पौधों को तैयार किया, गरीब परिवार के लोगों के लिए सहायता उपलब्ध कराई जिसमें अन्य कई कार्य शामिल हैं 3 साल से अधिक समय से कार्य कर सेवा कार्य में अपना योगदान स्थान-स्थान अभियान चला कर कार्यक्रम आयोजित करता है। पशु पक्षियों बेजुबानों के संयोग से अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। प्रोग्राम फाउंडेशन ने इस हीट में 1100 परिंदों के सहयोग का लक्ष्य रखा है। इसी के तहत अब तक कार्यकर्ताओ के सहयोग से 350 से अधिक परिंदे लगाए गए हैं। आगे का कार्य जारी है। फाउंडेशन की अपील पर भामाशाह एवं जनसंपर्क से भी अपील कर ज्यादा से ज्यादा गर्मी में पशु पक्षियों के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही है। बारिश का मौसम शुरू हो गया है ही फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधों के उपचार के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
One Comment