भीलवाड़ा न्यूजReligiousShort News
महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने गौ पूजन कर किया वृक्षारोपण
भीलवाड़ा, पेसवानी
हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन ने आज दिनांक 21/3/2024 को काइन हाउस स्थित सीताराम गौशाला जाकर गौ दर्शन कर गौ पूजन किया।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने गौवंश की सेवा के लिए एक लाख 50 हज़ार रुपए की राशि भेंट की। वहीं मुम्बई से श्रीमती सुनीता आईलानी ने भी सीताराम गौशाला में गौ सेवा की। स्वामी जी ने बताया कि गौ सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर स्वामी जी के साथ आश्रम के संत गोविंद राम, शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, आरएसएस संघ संचालक चांदमल सोमानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चित्तौड़ प्रान्त के कुटुंब प्रबोधन संयोजक रवीन्द्र कुमार जाजू, प्रकाश छाबड़ा, हीरालाल गुरनानी, कांति भाई के साथ अनेक सदस्यो ने सीताराम गौशाला काइन हाऊस का अवलोकन और मुख्य समस्याओं की विस्तृत चर्चा की। सभी के द्वारा गौ पुजन और वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं इस मौके पर मुस्कान टीम से संदीप तोतला, सुरजीत सर्वा, किशोर इसरानी, कन्हैया जगत्यानी, अमित वर्मा, शिवांग बाटी, कमल मोरदानी, दीपक मेहता आदि सदस्य मौजूद थे।
( यह भी पढ़े )
One Comment