महाराणा प्रताप सेवा समिति बाली के तत्वाधान में श्री हनुमान मंदिर प्रांगण बाली में समिति के सदस्य बंधुओ की 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती के दिन चार महापुरुषों की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक साथ मनाने को लेकर बैठक बुलाई गई।
समिति संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की हमेशा जयंती की पूर्व तैयारी को लेकर समिति की बैठक बुलाई जाती है। जिसमे कार्यक्रम की रूपरेखा सर्व सम्मति से बनाई जाती है। बैठक में तय किया गया उसके स्वरूप ही कार्यक्रम की रचना की जाती है। बैठक में कार्यक्रम अतिथि , डेकोरेशन, नगर सौंद्रीयकरण, शोभायात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। एवम 9 जून को चारो महापुरुषों की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। 1982 से संरक्षक अमृत परमार के नेतृत्व में अखंडित बाली में चार महापुरुषों की जयंती प्रताप चौक पर साधु संतो की निश्रा में मनाते आ रहे है जो सम्पूर्ण राजस्थान में प्रेरणा का विषय है।
परमार ने सभी को संगठित होते हुए 36 कौम के सभी धर्म प्रेमियों के सहयोग से चारो महापुरुषों की जयंती मनाने के लिए सभी को अपने अपने गावो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने का निवेदन किया। चौहान समाज अध्यक्ष प्रताप सिंह ने 1982 से अखंडित बाली में चार महापुरुषों की जयंती मनाने की सराहना करते हुए कहा की हम सब एक होकर संगठित होकर चार महापुरुषों की जयंती मनाने का संकल्प लेते है और समिति का पूरा सहयोग करेंगे और समाज के सभी बंधु उपस्तीथ रहेंगे, समाज के सचिव मंगल सिंह ने कहा की अमृत परमार ने महाराणा प्रताप , पृथ्वीराज चौहान, छत्रपति शिवाजी तीन महापुरुषों की प्रतिमा बाली की धरती पर लगाकर एवम चौथी प्रतिमा वीर दुर्गादास की प्रतिमा का शिलान्यास हो चुका है ।
हम राजपूत समाज और 36 कौम का गौरव बढ़ाया है हम सबको गर्व है की बाली की धरती पर चार महापुरुष की जयंती मनाते है। महावीर सिंह देवड़ा ने सभी पधारे हुए सदस्य बंधुओ का अभिवादन करते हुए तन मन धन से महापुरुषों की जयंती में समर्पण के लिए निवेदन किया। बैठक में महावीर सिंह देवड़ा, प्रताप सिंह चौहान अध्यक्ष, चुन्नीलाल चौधरी पूर्व न पा अध्यक्ष,मंगल सिंह सचिव बेड़ा, देवेंद्र दवे,मंगल सिंह चौहान कोठार, थान सिंह राव,राजेंद्र सिंह चौहान,हनवंत सिंह मेड़तिया, सुरेश कंसारा, उदय सिंह चौहान, रतन पूरी, नरेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र अग्रवाल, करण सिंह चौहान, देवी सिंह चौहान,शैतान पूरी, नीरज गर्ग,छगन प्रजापत, जगदीश सोनी, अमित देवगन, प्रवीण टेलर, ललित वैष्णव, जयेश कुमावत, भरत चौधरी, रूपा राम प्रजापत, रमेश देवासी एवम मातृ शक्ति में सीता कंवर, डूंगर पूरी, मथुरा बाई देवासी उपस्थित रहे।
One Comment