भीलवाड़ा न्यूज
राधे कृष्ण बनकर एकलिंग उद्यान महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव
- मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा 17 मार्च|
एकलिंग उद्यान महिला मंडल आरसी व्यास कॉलोनी ने राधे कृष्ण बनकर राधे गोविंद मंदिर में धूमधाम से फाग उत्सव मनाया गया
फागोत्सव कार्यक्रम में भगवती मंडल द्वारा फाग उत्सव राधे कृष्ण पर महिलाओं ने विभिन्न भजन प्रस्तुत किए गए इस अवसर पर क्षेत्र की महिलाएं मधु नुवाल, विंध्यावली पवार, सीता काष्ट, नंद कंवर, सुधा, डिंपल, मंजू, देवीका ,सुरभि, मोनिका आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े राजस्थान जन मंच में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी का भीलवाड़ा आगमन पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया