माली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह माह अगस्त में मेवाड़ संभाग स्तरीय समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान
- भीलवाड़ा
राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के तत्वावधान में भीलवाड़ा शहर में आगामी अगस्त माह में मेवाड़ संभाग का प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।
-
इस समारोह में प्रतिभाओं के साथ-साथ सरकारी नौकरी लगने वाले समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली ने बताया कि अगस्त माह में भीलवाड़ा स्थित टाउन हॉल (महाराणा प्रताप सभागार) में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में इस वर्ष 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी माली समाज द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा।
समारोह को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियाँ की जा रही है। इस समारोह में मेवाड़ संभाग के सभी जिलों व गांवो तहसीलों की माली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में 500 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान होगा, साथ ही समाज के प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न क्षेत्रों से समाज के प्रतिभाओं को कॅरियर टिप्स भी देंगे।
I love what you guys are up too. This sort of clever work and coverage! Keep up the awesome works guys I’ve you guys to my blogroll.
I happen to be commenting to let you understand what a beneficial experience my cousin’s girl encountered studying the blog. She mastered some things, which included what it’s like to have a wonderful coaching mindset to let certain people with no trouble master certain grueling things. You really exceeded our own desires. I appreciate you for offering these insightful, trusted, explanatory and as well as cool thoughts on that topic to Emily.