Short News
सुरत के महेशभाई करवा चुके तीन हजार अनाथ बेटिओ की शादी
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई
सुरत हिरे के व्यापारी महेश भाई सवानी ने आज तक तीन हजार गरीब ओर अनाथ बेटिओ की शादी करवा चुके है महेशभाई ने हिन्दु मुस्लीम सीख ईसाई बेटिओ की शादी करवा चुके है ओर हर बेटी को यह ऐहसास होने नही देते है की वो अनाथ या गरीब है हर बेटी को शादी का जोड़ा वर को शादी का सुख देके हर बेटी का अलग अलग पंडाल बनाकर सामुहिक विवाह करवाते है ऐक साथ ऊनहोने 300 बेटीयो की शादी करवा चुके है ये सभी बिटिया महेशभाई सवानी को पापा कहकर बुलाती है महेशभाई सवानी अपने कर्मचारीओ को दिवाली का उपहार मे फ्लैट व गाङीया दे चुके है शादी मे वो मंगलसूत्र से लगाकर हर चीज भी देते है जो एक परीवार को जरूरत होती है ओर खुद शादी मे रहकर हर बेटी को आशीर्वाद देकर विदा करते है.