मारू प्रजापत समूह लग्न कमेटी भीतरोट परगना की बैठक आयोजित हुई
- सरूपगंज, सिरोही
सरूपगंज कस्बे के रोहिड़ा रोड़ स्थित अनोपदास महाराज की झुपडी में समूह लग्न सेवा समिति मारू प्रजापत समाज भीतरोट परगना की बैठक आयोजित हुई।
समिति के मीडिया प्रभारी माधुराम प्रजापत के अनुसार बैठक की अध्यक्षता मारू प्रजापत समाज भीतरोट समूह लग्न सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार सांतपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पिछले सामूहिक विवाह के आय और व्यय का हिसाब समाज की कमेटी के सामने कोषाध्यक्ष मंछाराम भावरी और सहकोषाध्यक्ष शंकरलाल रोहिड़ा ने पेश किया। वही समाज के सामने समूह लग्न विवाह संबंधी जानकारी दी।
बैठक में सरूपगंज रोहिड़ा रोड़ प्रजापत समाज का नवनिर्मित छात्रावास के लिए चर्चा की गई और छात्रावास के चार दिवारी के अंदर भूमि का समतलीकरण करने का सर्वसमीति से प्रस्ताव लिया।
इस मौके पर समूह लग्न सेवा समिति के सदस्य भूराराम प्रजापत रोहिड़ा, भेराराम किवरली, छोगालाल कुम्हार वासा, शंकरलाल रोहिड़ा, अमृतलाल किवरली, भगाराम वाटेरा, भोमाराम नितोड़ा, शंकरलाल काछोली, मोहनलाल भावरी, रतीलाल धनारी, कैलाश कुमार वाटेरा, शंकरलाल धनारी, बाबूलाल नितोड़ा, सोमाराम तरूंगी, रमेश मंडवाड़ा देव, उकराम भारजा, कांतिलाल सातपुर, नारायणलाल भारजा, सवाराम काछोली दिनेश कुमार समेत काफी संख्या में वरिष्ठ और कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।
Read More महेश आरोग्य किट जीवन रक्षक के लिए कारगर – महंत लक्ष्मण दास त्यागी
Howdy! I know this is kinda off topic but I’d figured I’d ask. Would you be interested in trading links or maybe guest authoring a blog article or vice-versa? My blog addresses a lot of the same topics as yours and I feel we could greatly benefit from each other. If you’re interested feel free to shoot me an email. I look forward to hearing from you! Excellent blog by the way!