News

झुंठा ग्राम में चिकित्सा शिविर का आयोजन 

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

लोकेशन – झुंठा

झुंठा ब्यावर / रायपुर – झुंठा ग्राम के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में बुधवार को भारत सरकार के सौजन्य से जरा वस्था कैंप का आयोजन किया गया।


शिविर में वृद्धावस्था जन्य बीमारियों जैसें बीपी,शुगर, हृदय रोग, मूत्र रोग , नाडी रोग, और अन्य बीमारियों की जॉच कर औषधीय वितरित किया गई। चिकित्सा शिविर में डॉ दीपक अरोड़ा आयुर्वेद विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई। डॉ इंदु स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं की भी जांच की गई। महिलाओं को होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। चिकित्सा शिविर में 75 वृद्धावस्था ओ की जांच व महिलाओं की जांच की गई, चिकित्सा शिविर में मेल नर्स गंगाराम,योग शिक्षक गोपाल सिंह, शारदा देवासी, संपूर्ण कैंप एवम् सेवाएं चिकित्सालय प्रभारी डॉ विनोद की देखरेख में संपन्न हुई। इस चिकित्सा शिविर में झुंठा ग्राम सहित आस पास के ग्रामीण शिविर में पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button