Short Newsशाहपुरा न्यूज
जिला चिकित्सालय,शाहपुरा के मीटिंग हॉल में राज ई-ऑफिस अन्तर्गत ई-फ़ाइल/ई-डाक संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

शाहपुरा
सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग से संयुक्त निदेशक दीपक धाकड़ द्वारा समस्त डीडीओ एंव समस्त संस्थापन व लेखा कार्मिकों को ई-फ़ाइल/ई-डाक बनाने-डीडीओ फारवर्ड करने-नोटिंग करने एंव फ़ाइल मूव कराने का प्रशिक्षण दिया गया.
उक्त प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ.घनश्याम चावला द्वारा सभी को ई-फ़ाइल/ई-डाक को गंभीरता से लेने और समय पर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया…उक्त प्रशिक्षण में डॉ.भागीरथ मीणा जिला प्रजनन एंव शिशु स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा, डॉ.अशोक जैन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय शाहपुरा,समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला शाहपुरा एंव चिकित्सा विभाग के समस्त सीएचसी प्रभारी एंव अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।

hello!,I like your writing very so much! proportion we keep in touch more approximately your post on AOL? I need a specialist in this house to solve my problem. Maybe that’s you! Having a look forward to see you.