Newsशाहपुरा न्यूज

शाहपुरा में राशन डीलरों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

  • शाहपुरा  

सुरेश मोनू छीपा
रिपोर्टर

सुरेश मोनू छीपा, शाहपुरा - रिपोर्टर 

emailcallwebsite

राशन डीलर संघ जिला शाहपुरा द्वारा जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत एवं तहसील अध्यक्ष नरेश खटीक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन ज्ञापन में मुख्य मांग सरकार द्वारा निशुल्क E-KYC राशन डीलर द्वारा कराई जाने के विरोध में राशन डीलरों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया पूर्व में फूड पैकेट कमिशन जनवरी 2023 के बिलों का समावेश आंगनबाड़ियों पर गेहूं दाल चने सप्लाई का कमीशन 15 अगस्त दुकानों पर किए गए रंग रोशनी मिठाई वितरण के पैसे सरकार द्वारा किए गए कार्यों का कमीशन अभी तक डीलरों को नहीं दिया गया है.

इसी कारण डीलरो में भारी रोस व्याप्त है इसी कारण डीलरों द्वारा कोई भी कार्य बिना पैसे के करने का विरोध किया है जबकि प्राधिकार पत्र में राशन डीलरों द्वारा केवल खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जाना है प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष भंवरलाल कुमावत संरक्षक सरदार खा पठान जिला मंत्री मोहनलाल रेगर जिला महामंत्री मिश्रीलाल कोली तहसील अध्यक्ष नरेश खटीक शाहपुरा छोटू लाल कुमावत रमेश शर्मा रामगोपाल जीनगर नरेश सिंधी तेजपाल छिपा भंवरलाल माली आदि शाहपुरा तहसील के डीलर मौजूद रहे.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button