भीलवाड़ा न्यूजShort News

भीलवाड़ा शहर के दांथल, आसपास के गांव में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • भीलवाड़ा

भीलवाड़ा शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आस पास पिछले कई दिनों से लगातार अघोषित रात्रि 4 से 6 घंटे बिजली कटौती हो रही है

इसी को लेकर आज राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय के नाम पर ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल को दिया गया.


राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि राज्य सरकार लगातार सभी जिलों में 24 घंटे बिजली देने का वादा है दूसरी और बिजली विभाग के अफसर की लापरवाही के कारण भीलवाड़ा शहर के नजदीक दांथल ग्राम एवं उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती हो रही है इससे आम जनता किसान महिलाएं बच्चे वरिष्ठ जन भयंकर परेशान हो रहे हैं और बरसात के मौसम के कारण जहरीले जानवर सांप बिच्छू अंधेरे का फायदा उठाकर घरों के अंदर आ जाते हैं इससे कई जान भी जा सकती है. तुरंत बिजली कटौती को बंद किया जाए और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध की जाए.
इस दौरान वार्ड पंच कैलाश जाट, राजू जाट, दशरथ वैष्णव, राधेश्याम जाट, बालकिशन, कालू विशाल जाट कमलेश भारती एव एव समस्त ग्रामवासी युवा मौजूद थे.

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

  1. Hey! This is my first visit to your blog! We are a collection of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a outstanding job!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button