News

बिजली समस्या को लेकर भाकियू किसान ने अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन

  • छिबरामऊ, कन्नौज


  • अंकित श्रीवास्तव

विद्युत कटौती के चलते सूख रही किसानों की फसलों की समस्याओं को देखते हुए बुधवार को भारतीय किसान यूनियन किसान के पदाधिकारियों ने नारेबाजी तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर 2 दिन में समस्या के समाधान की मांग की है।


ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कई दिनों से किसानों को बिजली संबंधित काफी समस्याएं हो रही हैं, जिससे किसानों की फैसले सूख रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तहसील स्तर पर 21:30 घंटे जनपद मुख्यालय पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के आदेश हैं, जिसका लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे आम जनमानस एवं किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त है। यदि फाल्ट के कारण कटौती होती है तो उसके आगे आपूर्ति देकर पूरा किया जाए।

इस समय बहवलपुर, खरौली, राजापुर, छिबरामऊ शहर, रणधीरपुर, जाफराबाद, अतरौली, मिघौली के अलावा कई अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों पर ज्यादा अस्तव्यवस्था फैली हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में लाईनमैनो द्वारा अवैध वसूली कर किसानों का शोषण लगातार किया जा रहा है। संगठन ने उक्त समस्या का समाधान दो दिन के अंदर किया जाने की मांग की है अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष राजा शुक्ला, नवाजिश अंसारी, राहुल प्रताप सिंह, अरुण कुमार सैनी, विभु मिश्रा, शांतनु यादव, अनिल शर्मा व अजय सिंह सिंगर सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

2 Comments

  1. hello there and thank you for your information – I’ve certainly picked up anything new from right here. I did however expertise a few technical points using this website, since I experienced to reload the site lots of times previous to I could get it to load correctly. I had been wondering if your web host is OK? Not that I am complaining, but slow loading instances times will often affect your placement in google and can damage your high-quality score if ads and marketing with Adwords. Well I am adding this RSS to my e-mail and could look out for much more of your respective intriguing content. Make sure you update this again soon..

  2. It?¦s really a great and useful piece of information. I?¦m satisfied that you just shared this useful info with us. Please stay us up to date like this. Thank you for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button