Short Newsखास खबर
सादड़ी: स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिया स्वच्छता का सन्देश
मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान, प्रधानमंत्री मोदीजी के आह्वान के बाद से आज युवाओं का जोश और संकल्प अद्भुत है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदीजी की प्रेरणा से चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छता अभियान) के तहत आज मकर सक्रांति के पर्व पर धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे भवानी चौक माता महाकाली मंदिर की झाड़ू लगाकर सफाई की गई। इसके बाद देसूरी रोड स्थित हनुमान मंदिर पर सफाई की गई। इसके साथ ही श्री श्रीयादे मंदिर मे कार्यकर्ताओ व वार्डवासियो के साथ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का सन्देश दिया गया।
इस दौरान एडवोकेट कृष्णकुमार कवाडिया, पूर्व पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि सोहनलाल प्रजापत, घिसूलाल बोतोरिया, अमित कवाडिया, किशोर घांची मदनलाल लूणीया, मनरूपदास वैष्णव, विजय सैन, जोगेंद्र चॉयल, रमेश कवाडिया, रूपाराम लूणीया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े विप्र फाउंडेशन ने किया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन
You have observed very interesting points! ps decent internet site. “We make ourselves a ladder out of our vices if we trample the vices themselves underfoot.” by Saint Augustine.