Short Newsलोकसभा चुनाव 2024

मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली सजाकर व शपथ लेकर जागरूकता का दिया संदेश

झुंठा

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

रायपुर – सेन्दडा ग्राम में लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर ग्राम में संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली सजाई गई और रंगोली सजाकर व शपथ लेकर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को सब काम छोड़कर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल प्रजापत छोग सिह भाटी ज्योति कुमारी जितेंद्र सन्तोष प्रजापत प्रमिला सन्तोष चोहान रेणू पालीवाल व स्कूल के छात्र छात्राएं इत्यादि मौजूद रहे।


लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?

  • भाजपा (67%, 307 Votes)
  • कांग्रेस (23%, 105 Votes)
  • अन्य (10%, 46 Votes)

Total Voters: 458

Loading ... Loading ...

यह भी पढ़े 

बनेड़ा में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य दिवस पर आज होगी विशाल भजन संध्या

रानी मे लोकसभा उम्मीदवार पी पी चौधरी का भव्य रोड शो हुआ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 को भीलवाड़ा में, भाजपा कार्यालय पर लेंगे कार्यकर्ता बैठक

बर में ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक एवं महिलाओं को दिलाई शपथ

नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश शाहपुरा में गिरफ्तार



 

Back to top button