मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली सजाकर व शपथ लेकर जागरूकता का दिया संदेश
झुंठा
रायपुर – सेन्दडा ग्राम में लोकसभा चुनाव में मतदान जागरूकता को लेकर ग्राम में संस्कार पब्लिक स्कूल के द्वारा मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली सजाई गई और रंगोली सजाकर व शपथ लेकर लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को सब काम छोड़कर मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान करने को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल प्रजापत छोग सिह भाटी ज्योति कुमारी जितेंद्र सन्तोष प्रजापत प्रमिला सन्तोष चोहान रेणू पालीवाल व स्कूल के छात्र छात्राएं इत्यादि मौजूद रहे।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
यह भी पढ़े
बनेड़ा में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य दिवस पर आज होगी विशाल भजन संध्या
रानी मे लोकसभा उम्मीदवार पी पी चौधरी का भव्य रोड शो हुआ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 को भीलवाड़ा में, भाजपा कार्यालय पर लेंगे कार्यकर्ता बैठक
बर में ने रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक एवं महिलाओं को दिलाई शपथ
नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश शाहपुरा में गिरफ्तार
3 Comments