पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिले गेस्ट हाउस में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- कन्नौज
कन्नौज के छिबरामऊ संत गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस रवि गुप्ता, व प्रत्येश तोमर व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष अगुवाई में वरिष्ठ सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कार्यकर्ता पार्टी की ताकत होती है.
उन्होंने कहा अगर किसी कार्यकर्ता के साथ सत्ता पक्ष के नेता ने डराया और धमकाया तो अच्छी बात नहीं होगी हम समाजवादी लोग हैं हम सबक सिखाना भी जानते हैं प्रशासन को भी हम चेतावनी के साथ कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की धमकियां दे रहे हैं उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें।
पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता नवाब सिंह यादव पीड़ित कार्यकर्ताओं से मिले जिनको मतदान के दौरान डराया धमकाया व मारा पीटा गया रिशू यादव नगला भजा , दीपक शर्मा कटरा मौहल्ला छिबरामऊ, विम्मी वर्मा बजरिया मौहल्ला, अवनीश यादव, अभिषेक यादव रंधीरपुर सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जो घटना हुई मतदान के दिन उन कार्यकर्ताओं से भी मिले ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव पहुंचे जहां पर प्रत्येश तोमर व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष के द्वारा इस बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान योगेंद्र यादव, रवि गुप्ता, रहीस मंसूरी, अशोक चौहान, पॉटी यादव, अच्छे खान, राघवेंद्र यादव, गोल्डन, नरेंद्र शर्मा, दिनेश शाक्य, प्रदीप शुक्ला, राजन गुप्ता, सुधीर सविता, आरिफ मंसूरी, रोहित यादव, बऊआ, अमित वर्मा , राजेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
One Comment