समर कैंप के पांचवें दिन दी श्रीअन्न व मिशन लाईफ की जानकारी
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में सतत् खाद्य प्रणालियां अपनाएं विषयक गतिविधियों का आयोजन किया गया तथा श्री अन्न व मिशन लाईफ की जानकारी दी।
समर कैंप प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि आज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बालिकाओं को श्री अन्न का महत्व समझाते हुए इसे सुपर फूड बताया तथा इसे अपनी थाली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।इसी प्रकार मिशन लाईफ के तहत अपनी जीवनशैली को पर्यावरण के अनुकूल बनाने का आह्वान किया।
इसी प्रकार कन्हैयालाल ने खाद्य सुरक्षा का अर्थ, प्रकाश बताते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रकाश डाला।मधु गोस्वामी ने हरित क्रांति की, रमेश सिंह राजपुरोहित ने संतुलित भोजन की , रमेश कुमार वछेटा ने मिड डे मील की जानकारी दी। सरस्वती पालीवाल, मनीषा सोलंकी व वीरमराम चौधरी के निर्देशन में इससे संबंधित गतिविधियां की गई।
इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद मनीषा ओझा गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार 1जुलाई से विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें बालिकाएं रुचि के साथ भाग ले रही है।
Alexanderjames Planinic
Thanks for every other excellent post. Where else could anyone get that kind of info in such a perfect way of writing? I have a presentation subsequent week, and I’m on the search for such info.