News
श्री चामुंडा माताजी मंदिर मादा में सेड निर्माण हेतु 5 लाख की राशि विधायक राणावत द्वारा स्वीकृत
MLA Ranawat approves amount of Rs 5 lakh for construction of shed in Shri Chamunda Mataji Temple Mada
सरपंच प्रतिनिधि बख्तावर मल सुथार सहित ग्रामीणों ने किया भूमि पूजन
देसुरी। बाली विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत द्वारा श्री चामुंडा माताजी मंदिर मादा में सेड निर्माण हेतु 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि वक्तावरमल सुथार सहित स्थानीय लोगों ने आज विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।
विधायक पुष्पेंद्रसिंह राणावत द्वारा 5 लाख की राशि स्वीकृत करने पर सभी ग्राम वासियो द्वारा विधायक राणावत का आभर व्यक्त किया गया। इस अवसर पर देसुरी मंडल महामंत्री जगदीश सिंह मादा शक्ति केंद्र संयोजक अभयसिंह मादा चामुंडा माताजी सेवा संघ के सदस्य सरपंच प्रतिनिधि वक्तावरमल सुथार हरीसिंह मादा पंचायत समिति प्रतिनिधि राजूसिंह मादा चेनाराम देवासी भवानीसिंह राहुलसिंह किरणकुमार फल एवं सेड निर्माण ठेकेदार की मौजूद रहे।