Newspoliticsबड़ी खबर

शाहपुरा में सिंधी पंचायत के मोहन लखपतानी अध्यक्ष निर्वाचित

मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के चुनाव रविवार को संत कंवर राम सिंधी धर्मशाला में संपन्न हुए। मतदान के बाद कुल 20 मतों के अंतर से मोहन लखपतानी के विजयी होने पर अध्यक्ष पद पर उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया। पराजित दोनों प्रत्याशी गंगाराम आसवानी व चेतन चंचलानी को नवाचार करते हुए समाज के वरिष्ठ मूलचंद पेसवानी के प्रस्ताव पर उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना गया। इससे पूर्व सचिव पद पर ओम सिंधी व कोषाध्यक्ष पद पर शंकर ठारवानी को निर्विरोध चुना गया।

आज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया हुई। मतदान के बाद मतगणना में कुल 38 मत मोहन लखपतानी को मिले। प्रतिद्वंद्वी चेतन चंचलानी को 18 व गंगाराम आसवानी को 14 मत मिले। 3 मत यहां खारिज हुए। अध्यक्ष पद पर 20 मतों के अंतर से मोहन लखपतानी के विजयी होने पर समर्थकों ने उनका माला पहना व मुंह मीठा करवा स्वागत किया।


यह भी पढ़े   शाहपुरा नगर एवं ग्रामीण मण्डल लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला सम्पन्न


पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी के 13 जनवरी को निधन के बाद हुए चुनाव में नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने सबसे पहले स्व लक्ष्मण पेसवानी के आवास पंहुचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। बाद में दिलखुशाल बाग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पंहुचकर भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां आयोजित सादे कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने समाजजनों को संगठित होकर कार्य करने को कहा।


यह भी पढ़े   सिन्धु सभा का मातृशक्ति सम्मेलन 2 व 3 मार्च को भीलवाडा में महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के मार्गदर्शन में आयोजन


समाज के वरिष्ठ व प्रेस क्लब महासचिव मूलचंद पेसवानी ने यहां सभी समाजजनों को एकजुट होकर कार्य करने आगामी चेटीचंड पर्व को हर्षोल्लास से मनाने को कहा। निर्वाचन कमेटी के सदस्य जितेंद्र मतलानी, गोविंद वासवानी, मोहनलाल केवलानी, हरीश छबलानी का अंत में आभार ज्ञापित किया।

  • आपके क्षेत्र की टॉप 5 खबर चैक करें 

भाजपाईयों ने त्रिमूर्ति चौराहे पर सैकड़ो लोगों के मोबाइल में डाउनलोड करवाया नमो मोबाइल एप, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का शुभारंभ

एनएसयूआई का जिला स्तरीय छात्र स्वाभिमान सम्मेलन भीलवाड़ा में 5 मार्च को

डॉ0 गोस्वामी ने संभाला सीएमएचओ भीलवाड़ा का कार्यभार

विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर आयोजित, शिविर में योजनाओं के लाभ से 1312 व्यक्ति हुए लाभान्वित

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button