स्थानीय खबरNews

बाली ब्लॉक के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के गांवो में आयोजित हुआ सास-बहु सम्मेलन 

रिपोर्ट डीके देवासी कोठार 

परिवार विकास कार्यक्रम के तहत बाली ब्लॉक के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के गांवो में सास-बहु सम्मेलन महिलाओ ने हिस्सा लिया।

बाली ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया की मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत आशा एवं एएनएम मिलकर आयोजन कर रही है। सास बहू सम्मेलन चिकित्सा विभाग की ओर से गांवों में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उप स्वास्थ्य केंद्र में सास-बहु सम्मेलन में उपस्थित महिलाएं।
ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने कहा की सम्मेलन का मुख्य उदेश्य ज्यादा से ज्यादा सांस बहू को जोड़ कर परिवार नियोजन के लिए जागरूक करना है, साथ ही परिवार नियोजन के साधनो की जानकारी देते हुए उन्हे अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
प्रेम प्रकाश ने बताया कि बहू के निर्णय कहीं न कहीं सास से प्रभावित होते है और परिवार नियोजन जैसे मुद्दे पर सास और बहू की आपसी समझ काफी महत्वपूर्ण होती है।
इस रिश्ते की परिवार नियोजन में महत्वपूर्ण भूमिका को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने पहचाना है। इसी को लेकर चिकित्सा विभाग ने मिशन परिवार विकास कार्यक्रम की ओर से ब्लॉक में सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है।
  • कार्यक्रम के दौरान सांस बहू के बीच परिवार नियोजन के तालमेल बिठाने मे आशा व एएनएम मुख्य भूमिका रही।
ब्लॉक में सास बहू सम्मेलन के माध्यम से महिलाओं ने परिवार नियोजन में आ रही परेशानियो को भी साझा किया जा रहा है, साथ ही इस सम्मलेन के माध्यम से महिलाओ को अपनी बात रखने का एक अवसर भी प्राप्त हुआ। सम्मेलन में खेल के दौरान भी एएनएम द्वारा बहु को परिवार नियोजन के साधनो को अपनाने की जानकारी दी। सम्मेलन में आने वाली सास द्वारा बहु को परिवार नियोजन के साधनो को अपनाने की प्रेरणा दी। साथ ही सम्मेलन में सास-बहु अपने परिवार नियोजन से संबंधित अनुभव को साझा किया व
इन विषयों पर चर्चा-की गई।
सास-बहू सम्मेलन में एएनएम व आशा द्वारा सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के दो वर्ष बाद पहला बच्चा, पहले एवं दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनो के बारें में चर्चा कर सास-बहू को सम्पूर्ण जानकारी दी। वहीं परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने हेतु नजदीकी चिकित्सा संस्थानो पर उपलब्घ सेवाओं की जानकारी दी गई।

2 Comments

  1. I’m usually to running a blog and i really respect your content. The article has really peaks my interest. I am going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button